पंचकूला, 18 सितम्बर। पंचकूला में शुक्रवार को 251 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। वही पंचकूला में 3 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। पंचकूला में गुरूवार देर रात से अबतक 251 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। वही 3 और मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। पंचकूला नागरिक अस्पताल में डॉ मनकीरत ने पुष्टि करते हुए बताया कि ये 251 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से शामिल हैं। साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों व राज्यों के भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इनमें 157 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 6417 मामले आए हैं जिनमें से 4765 पंचकूला के हैं। इनमें से 3486 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1222 मामले एक्टिव रह गए है और 57618 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि खड़क मंगोली, खेड़ा सीताराम, मदनपुर, रिहोड़, सैक्टर 7, 14 व 23 में एक एक, चण्डी मंदिर, इंदिरा कालोनी, एमडीसी सैक्टर 5, नानकपुर, पुराना पंचकूला, रायपुर रानी, सैक्टर 2, 8, 17, 24, 25 में दो दो, सैक्टर 4, 9, 16, 19 व 21 में तीन तीन, एमडीसी सैक्टर 4, सैक्टर 9, 11, व 12 में चार चार, सैक्टर 6, 12 ए व सैक्टर 26 में 5-5 तथा सैक्टर 10, 27 व 28 में 6-6 तथा सैक्टर 21 व कालका में सात-सात मामले पोजिटिव आए है। इसी प्रकार अमरावती व सैक्टर 15 में 8-8, औद्योगिक क्षेत्र व सैक्टर 20 में 9-9 तथा पिंजौर में 15 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है। Post navigation होम आईसोलेशन के माध्यम से बेहतर सुविधाएं: उपायुक्त जिला में डेंगू, मलेरिया का मामला नही: उपायुक्त