चंडीगढ़,17 सितंबर। नव चयनित क्लर्को की ज्वाइनिंग से सालों से अनुबंध पर लगे करीब 4 हजार डाटा एंट्री आॅपरेटर की नौकरी पर छंटनी की तलवार लटक गई है। अर्बन लोकल बॉडी विभाग व हाउसिंग बोर्ड हरियाणा ने सैकड़ों की तादाद में डाटा एंट्री आॅपरेटर को नौकरी से निकालने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिसके कारण अनुबंध पर लगें कर्मचारियों एवं उनके परिजनों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 4015 क्लर्को की नई भर्ती की है। इनकी ’वाइनिंग होते ही विभाग 8-10 सालों से डीसी रेट अनुबंध पर लगें 4015 डाटा एंट्री आॅपरेटर को नौकरी से निकालने पर आमादा है। जिसकी शुरुआत अर्बन लोकल बॉडी व हाऊसिंग बोर्ड में कर दी गई है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने सरकार के इस कदम की घोर निन्दा की है। उन्होंने सरकार के निर्देश पर विभागों द्वारा की जा रही इस छंटनी के खिलाफ 29 सितंबर को प्रदेशभर में आक्रोश प्रदर्शन करने की घोषणा की है। नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने अर्बन लोकल बॉडी से की जा रही छंटनी के खिलाफ 21 सितंबर को नगर निगमों, परिषदों व पालिकाओं में प्रर्दशन करने का नोटिस सरकार को दिया है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने सरकार के निर्देश पर विभागों द्वारा सालों से डीसी रेट अनुबंध पर लगें डाटा एंट्री आॅपरेटर (डीईओ) को नौकरी से निकलने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा के सीए व अर्बन लोकल बॉडी के प्रधान सचिव से भी नौकरी से निकाले गए डीईओ को वापस सेवा में लेने की मांग की है। Post navigation 21 सितम्बर को सभी निगमायुक्तों एवं पालिका, परिषदों के आयुक्तों के कार्यालयों पर प्रदर्शन पीएम मोदी को जन्मदिवस पर रॉकी मित्तल ने दिया तोहफा