खट्टर- दुष्यंत सरकार में हुआ 12वां घोटाला चंडीगढ़। धान, चावल, शराब, रजिस्ट्री, छात्रवृत्ति, ई ट्रेनिंग और होमगार्ड भर्ती में हुए कथित घोटाले के बाद अब हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन का घोटाला बाहर आया है। वेयर हाउसिंग के गोदामों की सुरक्षा के लिए कांट्रैक्ट आधार पर नियुक्त किए जाने वाले सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्तियों में यह घोटाला हुआ है। सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक व वेयर हाउसिंग के चेयरमैन नयनपाल सिंह रावत ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया है।वेयर हाउसिंग के गोदामों में सिक्योरिटी गार्ड रखने के नाम पर प्राइवेट एजेंसियों पर 10 से 50 हजार रुपये तक की रिश्वत मांगने के आरोप हैं। तीनों कंपनियों एपी सिक्योरिटी गुरुग्राम, सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज नयी दिल्ली और साइंटिफिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट सर्विसेज नयी दिल्ली को ब्लैक लिस्ट किया गया है। गोदामों पर 15 सितंबर तक सिक्योरिटी गार्ड भर्ती होने थे। Post navigation अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में भारी प्रशासनिक फेरबदल के आसार l हरियाणा पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे विज, ADGP चावला पर गिरी गाज