धर्मपाल वर्मा चंडीगढ़ l आगामी 30 सितंबर को हरियाणा की मुख्य सचिव श्री मती केशनी आनंद अरोड़ा के सेवानिवृत्त होने और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के विश्व बैंक मैं नियुक्ति के बाद प्रदेश में भारी फेरबदल के आसार हो गए है l इस समय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने प्रदेश में अपनी समझ से जिस तरह अधिकारियों की नियुक्ति की है जरूरी नहीं उनका स्थान लेने वाले अधिकारी को यह व्यवस्था पसंद आए lजाहिर है वे अपनी मर्जी के अधिकारियों को सेट करके अपनी अलग व्यवस्था बनाएंगे l इसलिए अधिकांश उपायुक्तों पुलिस अधीक्षकों आई ए एस ओ और एच सी एस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले होने के आसार बन रहे हैं और इनके तबादलों की सूचियां आगामी 10 अक्टूबर तक जारी हो सकती हैं l इस समय श्री खुल्लर की दृष्टिकोण के दृष्टिगत मूलतः प्रदेश सिविल सेवा के आईएएस अधिकारियों को अधिकांश जिलों की बागडोर सौंपी हुई है शायद 18 जिलों के उपायुक्त उपरोक्त वर्ग के हैं l यह श्री कूलर की कार्यशैली ही है कि उन्होंने निदेशक स्तर के कई पदों पर भी प्रदेश सिविल सेवा से पदोन्नत आईएएस अधिकारियों को नियुक्तियां प्रदान करने का नया परीक्षण कई बार करके देखा है इसलिए अब देखना है कि उनका स्थान लेने वाले नए अधिकारी का दृष्टिकोण कैसा रहेगा l लेकिन यह माना जा रहा है कि प्रदेश में बहुत से विभागाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक उपायुक्त उप पुलिस अधीक्षकों के बड़े स्तर पर तबादले होंगे. सरकार बरोदा में होने जा रहे उप चुनाव के दृष्टिगत भी कई अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर बड़े स्तर पर अधिकारियों को ऊपर नीचे करने का काम करने वाली है. सब जानते हैं कि यह काम चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले कर लिया जाना जरूरी होगा इसलिए तबादले बहुत ही जल्दी होने वाले हैं, ऐसे में यह भी स्वाभाविक है कि अधिकारियों ने भी अपने गोटियां फिट करने और इसी तरह विधायकों तथा मंत्रियों ने अपनी सुविधानुसार नियुक्तियां कराने के काम को अंजाम देना शुरू कर दिया है l चुनाव को देखते हुए सोनीपत जिले में बहुत अधिकारी बदले जा सकते हैं प्रदेश के उच्च स्तर के अधिकारियों की बात करें तो राज्य को नया मुख्य सचिव और नया गृह सचिव भी मिलने वाले है प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के तबादलों को लेकर कैबिनेट मंत्री कितने प्रभावी रहेंगे यह भी वक्त बताएगा l Post navigation चंडीगढ़ को 24 घंटे पानी देने से आम जनता को झेलनी पड़ेगी आर्थिक परेशानी वेयरहाउसिंग कोरपोरेशन में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए ₹50000 तक वसूले