पंचकूला, 16 सितम्बर। जिले में कोरोना के मामले बढ़ते देख जिला पुलिस ने पर्यटन स्थल मोरनी आने वाले सैलानियो के वाहनो पर शनिवार, रविवार व सार्वजनिक अवकाश वाले दिन प्रतिबंध लगा दिया है।

मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने बताया कि जिला पचंकूला मे मोरनी रोड तथा हिल क्षेत्र में सडक दुर्घंटनाओ की सम्भावना, सडक ट्रैफिक जाम तथा आमजन को होने वाली परेशानी को ध्यान मे रखते हुए मोरनी की तरफ जाने वाले मोटर वाहनो के प्रवेश पर शनिवार,रविवार, छुट्टी वाले दिन अस्थाई रुप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ताकि मोरनी क्षेत्र मे यातायात की व्यव्स्था सुचारु रहे तथा कोई अप्रिय दुर्घटना ना घट सके।

यह आदेश आपातकांलीन वाहनों, फायर ब्रिगेड, रोगी वाहन (एम्बुलैन्स), सैन्य और अर्धसैनिक बल के वाहंनो तथा मोरनी क्षेत्र के निवासीयो पर लागू नहीं है। इसके लिए उन्हे मोरनी क्षेत्र का निवासी होने का उचित प्रमाण पत्र पुलिस नाके पर दिखाना होगा। इसके अतिरिक्त अपेक्षित होने पर, छुट की विसिष्ट अनुमति प्रक्रिया के अनुसार प्राप्त की जा सकती है। यह आदेश तीन महीने तक अस्थाई रुप से लागू किये गये है।

एसएचओ ट्रैफिक सिटी पचंकूला टी पुवाएंट मोरनी की तरफ से सडक पर जाने वाले वाहनो पर नाका लगाकर निगरानी करेगें। एसएचओ थाना रायपुररानी त्रिलोकपुर सडक से मोरनी की तरफ जाने वाले सडक पर वाहनो पर निगरानी रखेंगें तथा एसएचओ ट्रैफिक सुरजपुर थापली रोड मोरनी के तरफ जाने वाले सडक पर आने जाने वाले वाहनो पर निगरानी रखेंगें। उपरोक्त पुलिस अधिकारी राजकुमार सहायक आयुक्त पचंकूला के प्रयवेक्षण में इस जिम्मेवारी को निभाएगें।

error: Content is protected !!