: कोरोना की जांच के लिए मौलानाओं को जानकारी देकर मांगा जा रहा सहयोग।: विभाग द्वारा सीएचसी के साथ ही सभी प्राथमिक केंद्रों पर भी शुरू की गई कोरोना की जांच सुविधा। पुन्हाना, कृष्ण आर्य जिले में कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से कमर कस ली है। विभाग द्वारा जिले में कोरोना की सैंपलिंग के लिए अलग-अलग टीमें भी तैयार की गई हैं। जो गांव-गांव व घर-घर जाकर लोगों के सैंपल ले रही हैं, ताकि लोगों को कोरोना की जांच के लिए दूर-दराज ना जाना पडे। पुन्हाना सीएचसी के एसएमओ डॉ. विजय कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना को हराने के लिए विभाग दिन-रात प्रयास कर रहा है। विभाग द्वारा न केवल एंजीजन बल्कि आरटीपीसीआर से भी कोरोना की जांच की जा रही है, ताकि समय रहते कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के साथ ही समय पर उन्हें जरूरी इलाज भी मिल सके। पीएचसी के साथ ही सभी प्राथमिक केंद्रों पर शुरू हुई कोरोना की जांच की सुविधा :विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही सभी प्राथमिक केंद्रों पर कोरोना की जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। जिससे अब लोगों को अपने आस-पास ही कोरोना की जांच की सुविधा मिलने के साथ वहीं पर ही इलाज भी मिल सकेगा। घर-घर जाकर की जा रही कोरोना की सैंपलिंग –विभाग द्वारा न केवल स्वास्थ्य केंद्रों बल्कि गांव-गांव व घर-घर जाकर भी कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिससे लोगों को घर बैठे ही कोरोना जांच की सुविधा मिल पा रही हैं। इसके साथ ही समय पर कोरोना पीडि़त की पहचान होने के साथ ही इलाज भी मिल पा रहा है। मौलानाओं से मांगा जा रहा सहयोग –लक्षण पाए जाने के बाद भी लोग कोरोना की जांच कराने से डर रहे हैं। ऐसे में लोगों के साथ ही धर्म गुरू व मौलानाओं के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना के लक्षण व इससे बचने के उपायों की जानकारी देने के साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा जा रहा है। क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही घर-घर जाकर प्रतिदिन करीब 350 कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में सैंपलिंग की रफ्तार और भी बढ जाएगी। लोगों से भी अपील है कि वो कोरोना के लक्षण होने पर डरे नहीं बल्कि जांच कराएं।डॉ. विजय, एसएमओ पुन्हाना। Post navigation कांग्रेसी नेता पर लगे जेई के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्द कहने के आरोप। धोखाधड़ी कर अध्यापक के खाते से निकाले 50,000 मामला दर्ज।