पुन्हाना, कृष्ण आर्य

शहर के सरकारी स्कूल में कार्यरत एक अध्यापक के खाते से अज्ञात लोगों द्वारा पचास हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकालने का मामला प्रकाश में आया है। अध्यापक के बयान पर पुनहाना सिटी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ठगों की तलाश शुरू कर दी है।       

शिकायतकर्ता अबरार अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 सितंबर को वह पुनहाना सिंडिकेट बैंक में लगे एटीएम से अपने खाते से पैसे निकालने गया था। इस दौरान उसके पीछे तीन चार अज्ञात युवक भी एटीएम मशीन के पास पहुंच गए। जो कि उसे संदिग्ध नजरों से देख रहे थे। उसके बाद वह एटीएम मशीन से अपना काम पूरा कर वापस आ गया। अगली सुबह 15 सितंबर को एकाएक उसके खाते से पचास हजार रूपए निकलने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया। मैसेज देखते ही उसके होश उड़ गए और वह तुरंत बैंक में गया। जहां उसे पता लगा उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पचास हजार रूपए निकाल लिए गए। वहीं जांच अधिकारी मनजीत ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। तथा ठगों की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।

error: Content is protected !!