चंडीगढ़ -15 सितंबर -ओम प्रकाश, लिपिक, हरियाणा राज्य परिवहन, सिरसा को 2,000/-रूपये रिश्वत लेना उस समय भारी पड़ गया, जब राज्य चोकसी ब्यूरो, हरियाणा की टीम ने उक्त कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो दबोच लिया। शिकायतकर्ता श्री मदन लाल, परिचालक, हरियाणा राज्य परिहवन, सिरसा ने राज्य चोकसी ब्यूरो, हरियाणा, को शिकायत की थी कि उक्त कर्मचारी ने उसका ए0सी0पी0 लगवाने की एंवज में 2,000/-रूपये की मांग की है। मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए सतर्कता विभाग हरियाणा की टीम ने ओमप्रकाश, लिपिक को 2,000/-रूपये रिश्वत लेते हुए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री बाबू लाल, उप निदेशक, कृषि विभाग, सिरसा की मौजूदगी में रंगे हाथों गिरफतार कर लिया गया। इस सम्बंध में मुकदमा क्रमांक 05 दिनांक 15.09.2020 धारा 7 पी.सी. एक्ट थाना राज्य चोकसी ब्यूरो, हिसार में दर्ज किया गया, जिसका अनुसंधान प्रगति पर है। Post navigation हरियाणा ने दिसंबर 2020 तक बढ़ाई प्राईवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंसधारकों की वैधता हरियाणा पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया काबू