हांसी ,14 सितम्बर । मनमोहन शर्मा

 राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री को पत्र लिखकर कृषि संबंधित तीन अध्यादेश पर पुन विचार करने की मांग की है.
प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री को पत्र लिखकर किसान व आढ़तियों की समस्याओं को डॉ सुभाष चंद्र ने अवगत करवाया

हिसार – राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि व खाद्य मंत्री नरेंद्र तोमर को पत्र लिखकर कृषि संबंधित तीन अध्यादेश पर पुनः विचार करने की मांग की और किसान व व्यापारियों से विचार करके आगे कोई फैसला लेने की बात कही है।

डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि काफी किसान नेता व व्यापारी प्रतिनिधि मुझे से मिले। उन्होंने तीन नए अध्यादेश को वापस लेने की मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाने की अपील की। इस बाबत व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने भी मुझसे बातचीत की। उन्होंने भी कृषि संबंधित तीन अध्यादेश को वापिस कराने के लिए केंद्र सरकार से बातचीत करने की अपील की है।

डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि तीन नए अध्यादेश बाबत मैं केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान कराने की कोशिश करूंगा ताकि देश व प्रदेश के किसान, आढ़ती व मजदूरों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है और व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी है दोनों वर्ग का देश के विकास में तरक्की में अहम भूमिका है। इन दोनों वर्ग के कारण ही देश की जनता को रोजगार मिल रहा है।

error: Content is protected !!