पंचकूला, 13 सितम्बर। पंचकूला पुलिस ने की बाहरी वाहनो के लिए एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिए है कि बाहरी राज्यो से आने वाले भारी वाहनो चालक इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 पचंकूला में सोच-समझकर पार्किंग करे। सौरभ सिह पुलिस आयुक्त पंचकूला व मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा-निर्देशा जारी कर कहा है कि जिला पंचकूला में भारी वाहनो की अवैध पार्किग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए अवैध पार्किंग पर रोक लगाने व निगरानी करने के लिए इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला उप निरिक्षक गुलाब सिंह व पुलिस की गाडी पीसीआर 11 को तैनात किया गया है। औघोगिक क्षेत्र फेस-2 में सामान्य पार्किग जो फेस-2 की मार्किट मे आंमजन की सुविधा के लिये बनाई गई थी। जिस पार्किग का बाहरी राज्यो से आए हुए भारी वाहन जैसा की ट्राला व बडे कन्टेनर सामान्य पार्किग मे अल्टा पल्टी करते है व बाहरी राज्यो से आए हुए भारी वाहन (ट्रक ट्राला व कन्टेनर) खडे कर किये जाते है। जो कि आम जनता की परेशानी बन रहे है। जिस पर आमजन की समस्या को देखते हुए पुलिस उपायुक्त ने निर्देश जारी कर कहा है कि भारी वाहनो पार्किंग करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। Post navigation किसानों पर दर्ज मुकदमें वापिस ले सरकार-प्रदीप चौधरी पिंजौर में सीवरेज की समस्या का समाधान नही करवा पा रही सरकार: प्रदीप चौधरी