भिवानी/शशी कौशिक शहर के सेक्टर-21 में खाली पड़ी भूमि पर कब्जा करने का कथित प्रयास किया जा रहा था, लेकिन उसको जिला प्रशासन ने रोक दिया और वहां पर निर्माण कार्य के प्रयोग में लाए जाने वाले संशाधनों को भी जब्त कर लिया था। इसी सिलसिले में विकास नगर,कीर्ति नगर व औद्योगिक क्षेत्र के मौजिज लोग विधायक घनश्याम सर्राफ के पास पहुंचे। उन्होंने विधायक श्री सर्राफ से उनके खिलाफ हुई कार्रवाई को रूकवाने तथा विवादित जमीन पर पार्क बनवाने की कही। जिस पर विधायक सर्राफ ने उक्त जमीन पर किसी तरह का कब्जा न होने देने की कही और कहा कि वे उस जगह पर पार्क बनवाएंगे। इस बारे में उन्होंने सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा हुआ है। पार्क का प्रस्ताव पारित होकर आते ही इस जगह पर पार्क बनवाया जाएगा। साथ ही विधायक ने उक्त कॉलोनी के लोगों से पार्क बनाए जाने में सहयोग की गुजारिश की। उन्होंने बताया कि पार्क बनने के बाद कॉलोनियों के लोगों को ही फायदा होगा। चूंकि पार्क बनने के बाद इन कॉलोनी के लोग इसी पार्क में सुबह व शाम के वक्त घुम सकेंगे। जिस पर तीनों कॉलोनियों के मौजिज लोग सहमत हो गए और उक्त लोगों ने विधायक को सेक्टर-21 की जमीन पर किसी तरह का कब्जा न होने देने का भरोसा दिलाया। यहां यह बताते चले कि विगत में सैक्टर-21 में नहरी विभाग के भवन के नजदीक जमीन पर निर्माण खड़ा करके कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची तो एक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रूकवा दिया था। वहां पर निर्माण कार्य के प्रयोग में लाए जाने वाले सामान को भी जब्त किया गया था। अब विधायक घनश्याम सर्राफ उस जगह पर पार्क बनवाने जा रहे है। Post navigation खेल पखवाड़ा का हुआ समापन पांडुलिपियों में छिपा है भारतीय संस्कृति का स्वर्णिम इतिहास