अध्यादेश की प्रतियां जलाकर व नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ आप ने किया विरोध प्रदर्शन।भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार लोगों के लोकतान्त्रिक अधिकारों का कर रही है हनन – आप भिवानी 12 सितम्बर। पिपली रैली में किसान-व्यापारियों व मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज व अध्यादेश के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लघु सचिवालय के सामने बंसीलाल पार्क में एकत्रित हुए ।ज़िला अध्यक्ष दलजीत तालु के नेतृत्व में भिवानी आप टीम ने नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया व किसानों के लिए बनाए गए अध्यादेश की प्रतियां जलाई। जिलाध्यक्ष दलजीत तालु ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पीपली, यमुनानगर, और कुरुक्षेत्र में किसानों ,व्यापारियों व मजदूरों पर किये गए लाठीचार्ज का आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।उन्होंने कहा कि सरकार उन तीनों अध्यादेशों को वापस ले जो किसान व व्यापारी विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकारों का अगर सरकार ऐसे ही हनन कराती रही तो आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों,मजदूरों तथा आढ़तियों के समर्थन में सड़कों पर उतर जाएगा जिसे सरकार को रोकना उसके बूते से बहार होगा।उन्होंने कहा कि कुरक्षेत्र में जो हुआ वह न सिर्फ आलोकतंत्र है बल्कि अमानवीय भी है ।उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार लोगों के लोकतान्त्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष दलजीत तालु,मध्यजॉन उपाध्यक्ष बिजेंद्र अत्री,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष भूप सिंह प्रजापति,किसान सैल जिलाध्यक्ष ओमबीर यादव,एससी सेल अध्यक्ष डॉ एल एल बुंदेला, बवानीखेड़ा हल्का अध्यक्ष सुखबीर,कोषाधयक्ष सिकंदर बल्हारा,कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार ,प्रवीण खटक,जयभगवान तालू,विजय कुमार,सुनील वजीरपुर,सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। Post navigation भारतरत्न”पं.गोविन्दबल्लभ पंत जी की जयंती पर भाजपाइयों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि खेल पखवाड़ा का हुआ समापन