– न्यायालय के आदेश पर सदर बाजार, जैकबपुरा, शांति नगर, रेलवे रोड़, 4/8 मरला, राजनगर, खांडसा रोड़ एवं सूरत नगर में की गई कार्रवाई गुरूग्राम, 10 सितम्बर। नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीमों ने वीरवार को न्यायालय के आदेश पर जोन-1 तथा जोन-2 क्षेत्र में 25 अवैध निर्माणों को सील कर दिया। जोन-2 क्षेत्र में सहायक अभियंता नरेश कुमार तथा कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार के नेतृत्व में सदर बाजार व जैकबपुरा में 11 अवैध दुकानों को सील किया गया। इसके साथ ही जोन-1 क्षेत्र में सहायक अभियंता सुनील कुमार की टीम ने 14 अवैध दुकानों को सील करने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई जोन-2 क्षेत्र के शांति नगर, रेलवे रोड़, 4/8 मरला, राजनगर, खांडसा रोड़ तथा सूरत नगर में कार्रवाई हुई। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इन 25 अवैध दुकानों को सील करके उनके यहां नोटिस चस्पा किया। नोटिस के माध्यम से सूचना दी गई है कि इन भवनों का अवैध तरीके से निर्माण किया गया है। इस बारे में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे तथा अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया था। लेकिन पक्ष नहीं रखने के कारण हरियाणा नगर निगम अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत आगामी कार्रवाई करते हुए सील किया गया है। सील तोड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Post navigation गुरुग्राम : पुलिस द्वारा राजस्थान से भगोड़ा शातिर चोर अवैध हथियार सहित काबू शराब कारोबारी की हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने के मामले में शामिल 05 आरोपियों को किया काबू।