पुन्हाना, कृष्ण आर्य एचएसईबी वर्कर यूनियन केंद्रीय कमेटी के आव्हान पर सबडिवीजन पुनहाना प्रांगण में उमर मोहम्मद प्रधान की अध्यक्षता में गेट मीटिंग कर बिजली बोर्ड में लागू की जा रही ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध कर हरियाणा सरकार व निगम मैनेजमेंट के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।जिसमे पूर्व स्टेट उप प्रधान तारीफ हुसैन, राजेश कुमार, केंद्रीय कमेटी सदस्य इजहार हुसैन, एम सी सी व डिवीजन वरिष्ठ उप प्रधान सिराजुद्दीन उपस्थित रहे। सभी कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग में जबरन ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने में सरकार व निगम मैनेजमेंट द्वारा जो प्रक्रिया चलाई जा रही है। उसके विरोध में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन अपना भारी विरोध दर्ज कराती है। अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की परिस्थितियां दूसरे विभागों से बिल्कुल अलग हैं। लेकिन इस पॉलिसी को अन्य विभागों की तर्ज पर बिजली निगम में जबरन ज्यों की त्यों लादा जा रहा है। जिससे यह पॉलिसी कर्मचारियों के साथ हादसे को बढ़ावा देगी व अव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।तथा कर्मचारियों की जान माल को अधिक नुकसान पहुंचेगा। इसे लागू करने का कोई औचित्य नहीं बनता जबकि सरकार में बिजली निगम को पहले रिस्ट्रक्चरिंग का मसौदा तैयार कर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए खाली पड़े हजारों पदों को भरे। कर्मचारियों को प्रमोशन कर कर्मचारियों की स्थाई भर्ती से महकमे को भरें। कर्मचारियों में 35% जनसंख्या का समायोजन नए बनने वाले सब डिवीजन व डिवीजन में होना तय है। जबकि ऐसी पॉलिसी में कर्मचारियों का 33% का तबादला कर इनकी आवश्यकता ही नहीं बनती और टेक्निकल कर्मियों को डिवीजन या सर्कल आउट करने से बात इस पॉलिसी में की गई है। जबकि इस पॉलिसी में हेड ऑफिस का कोई जिक्र नहीं है। एक तरफ तो फील्ड स्टाफ वास्तव में धरातल में काम करता है, उनकी बदौलत ही निगम घाटे से फायदे की तरफ पहुंचा है। इस पॉलिसी के तहत जब तक पुराने कर्मी के स्थान पर नया कर्मी आएगा वह कैसे रिकवरी कर पाएगा और इससे और अधिक निगम को हानि पहुंचेगी। इस पॉलिसी के तहत यदि किसी कर्मचारी को किसी नए स्थान पर लगाया जाता है तो वह उस लाइन के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानता। जिस पर वह काम के लिए लगाया गया है। उसको जानने के लिए उसको बहुत समय चाहिए अगर इसी बीच वह काम करता है तो उसके एक्सीडेंट होने के आसार बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। वैसे भी दिन प्रतिदिन एक्सीडेंट की मात्रा बढ़ी हुई है l एचएसईबी वर्कर यूनियन आग्रह करती है कि कर्मचारियों की दिक्कत और आकांक्षाओं को दरकिनार करके इस ऑनलाइन पॉलिसी को लागू न करे। यदि इसे निरस्त और समीक्षा के लिए यूनियन को कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला तो आगामी 15 सितंबर 2020 से सभी डिवीजन में प्रदर्शन कर एक्शन साहब के माध्यम से एडिशनल चीफ सेक्टरी पावर डिपार्टमेंट हरियाणा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आज की विरोध प्रदर्शन में रामेश्वर दयाल, कुलदीप सिंह, असगर खान, ताहिर खान, शौकत खान, प्रेम सिंह, इलियास, रामवीर सिंह, बिजेंदर, दीन मोहम्मद , हिकायत, बसरुद्दीन, रुकनुद्दीन, सलीम,साहुद, शमशु आदि कर्मचारियों ने हिस्सा लिया Post navigation दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक जमालगढ गांव की कॉपरेटिव बैंक में एक करोड 87 लाख का घोटाला, एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज