जीएम को तुरंत फास्ट टेग रिचार्ज व प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने के दिए आदेशसमय पर रिचार्ज ना करवाने से रोडवेज को हो रहा था लाखों का नुकसान पंचकूला, 07 सितम्बर। हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा रोडवेज पंचकूला की बसों का समय पर बस फास्ट टैग रिचार्ज न करवाने व प्रदूषण सर्टिफिकेट न बनवाने की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्यवाही के आदेश जारी किए। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रंबधक को फटकार लगाते हुए तुरंत पंचकूला रोडवेज डिपो की बसों का समय पर फास्ट टैग रिचार्ज करवाने व प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने के आदेश दिए। परिवहन मंत्री के आदेश के बाद प्रदेश के दूसरे रोडवेज डिपो में समय पर बस फास्ट टैग रिचार्ज व प्रदूषण सर्टिफिकेट न बनवाने वाले अधिकारियों में हडकप मच गया। हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रंबधक ने इस लापरवाही पर कार्यवाही करते हुए डिपो के पीएमए व परमिट इंचार्ज ट्रैफिक को पत्र जारी करके बस फास्ट टैग रिचार्ज न करवाने व प्रदूषण सर्टिफिकेट बारे जबाब मांगा है। महाप्रंबधक ने अपने जबाब में पत्र क्रमांक 3727 दिनांक 7 सितम्बर जारी करते हुए लिखा है कि इस आगार के पीएमए व परमिट इंचार्ज ट्रैफिक उक्त शिकायत बारे रिपोर्ट ली गई है। रिपोर्ट के अनुसार पंचकूला आगार की बसों के फास्ट टैग रिचार्ज करवा दिए गए है व अधिकतर बसों के प्रदूषण सर्टिफिकेट भी बनवा दिए है। मामला यह था—– 2 सितम्बर को कालका से हिसार जा रही बस को ड्राइवर बस में सवारियों को लेकर पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने के लिये चक्कर काट रहे थे। कालका से हिसार जा रही एचआर 68बी 8638 बस पर ना तो प्रदूषण सर्टिफिकेट था, ना ही फास्ट टेग रिचार्ज था। पंचकूला जीरकपुर बॉर्डर पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने के लिये खड़ा रहना पड़ा। मगर पंप पर प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने वाला कर्मचारी ना आने के कारण बन नही पाया। बस बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के ही हिसार सवारियों को लेकर रवाना हुई। डिपो में पता करने पर जानकारी मिली कि डिलिंग कर्मचारी व अधिकारियो की गलती के कारण समय प्रदूषण सर्टिफिकेट व फास्ट टेग रिचार्ज नही करवाये जा रहे है। जिसके कारण विभाग को एक बस चक्कर में हजारों रुपये फालतू जा टोल देना पड़ रहा है। हिसार से पंचकूला आने-जाने पर 2690 रूपये का टोल टैक्स देना पड़ता है। जिसके कारण सभी टोल पर कैश की लाईन में लगने से सवारियों का समय भी खराब होता है। दूसरा विभाग को दूगना टोल भी देना पड़ रहा है। जबकी फास्ट टैंग से 13 सौ के करीब हिसार आने जाने पर टोल लगता है। पंचकूला व कालका में 150 के करीब बसे है जो रोजाना दिल्ली, हिसार, जीन्द टोहाना व दूसरे जिलों में जा रही है। समय पर रिचार्च न करवाने से रोजाना रोडवेज को लाखों का नुकसान व सवारियों को परेशानी उठानी पर पड़ रही है Post navigation सैक्टर 11 की मार्किट में फूटपाथ पर देसी शराब का ठेका आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए हरियाणा सरकार को भेजा कानूनी नोटिस