कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मेट्रो स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है

5 महीने से भी अधिक समय बाद सोमवार से गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का भी परिचालन शुरू हो गया है. यात्रा के दौरान सिर्फ स्‍मार्ट कार्ड से किराया भुगतान की सुविधा है. 

वहीं, मास्क के बगैर मेट्रो में प्रवेश नहीं मिल रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मेट्रो स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है.

साइबर सिटी के नाम से जाने जाने वाले हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से येलो लाइन ठीक 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. यात्रा के दौरान लोग शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी करते नजर आए. 

मेट्रो का परिचालन दो पालियों में होगा. पहली पाली में सुबह सात से 11 बजे तक मेट्रो चलेगी. इसके बाद शाम चार बजे से रात आठ बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. दोपहर में पांच घंटे मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा.

 मेट्रो के एक कोच में 48 यात्रियों के बैठने की सीट होती है लेकिन अभी एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है. इसलिए प्रत्येक कोच में 24 यात्री बैठ पाएंगे. वहीं 25-26 यात्री एक से दो मीटर की दूरी बनाकर खड़े रह पाएंगे. 

इस तरह एक कोच में अधिकतम 50 और छह कोच की मेट्रो में 300 यात्री सफर कर पाएंगे. जबकि छह कोच की मेट्रो की क्षमता करीब 1800 यात्रियों की होती है. 

कंटेनमेंट जोन में स्थित स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी. मेट्रो में इसकी उद्घोषणा भी की जाएगी. मेट्रो के ट्विटर हैंडर से भी यह जानकारी लोगों को दी जाएगी.

error: Content is protected !!