पंचकूला। कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के दिशानिर्देशों के अनुसार, 7 सितंबर से 22 सितंबर तक सत्र 2020-21 के तहत राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आॅनलाइन प्रवेश शुरू किया गया है। इस लिए किसी भी उम्मीदवार को संस्थान में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अपना मोबाइल फोन, ई-मेल आईडी और आधार कार्ड होना चाहिए। कालका औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थत बिटना की प्रिंसिपल सोनिका तक्षक ने कहा के इसके तहत संस्थान में चल रहे इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इस सत्र के दौरान दोहरी शिक्षा प्रणाली पर विशेष ध्यान दिया गया है।

इस प्रणाली के तहत, इच्छुक उम्मीदवारों को विभिन्न विभिन्न कारखानों में संबंधित पाठ्यक्रम का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि सिद्धांत का काम संस्थान में ही किया जाएगा।संस्थान में चल रहे एक और दो वर्ष के पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण छात्रों के लिए हरियाणा बोर्ड आॅफ एजुकेशन भिवानी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों के पूरा होने के बाद इन पाठ्यक्रमों के प्रमाणपत्रों को दसवीं और बारहवीं के समकक्ष मान्यता दी जाएगी। इन प्रवेशों से जुड़ी कठिनाइयों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7888490270 और 7888490274 दिए गए हैं जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे।

error: Content is protected !!