पंचकूला। राजकीय उच्च विद्यालय मढाÞंवाला, पिंजौर जिला पंचकूला में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरु शिष्य परंपरा पर बल दिया गया। इस अवसर पर कोविड-19 के राजकीय सम्मान से सम्मानित संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंगला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने स्कूल के प्रांगण में कपूर एवं रुद्राक्ष के पौधे लगाये। उसके पश्चात डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए स्कूल के चार अध्यापकों को आदर्श अध्यापक के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनन्द सिंगला जी ने अपने संबोधन में नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करने और छात्रों को अपनी संस्कृति से अवगत करवाने और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मंच पर लाने के लिये बल दिया। अंत में गुरू शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने दो सहपाठियों अजय शर्मा एवं सुभाष चन्द्र के साथ आये मुख्य अतिथि ने अपने 33 वर्ष पुराने संस्कृत पढाने वाले अध्यापक रमेश गौतम का शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया और स्कूल की प्रिंसिपल परमजीत कौर को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया। Post navigation 7 सितंबर से 22 सितंबर तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आनलाइन प्रवेश शुरू विजय बंसल ने रजिपुर मे नाला निर्माण करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक अभियंता को भेजा ज्ञापन