– नगर निगम गुरूग्राम की योजनानुसार आरडब्ल्यूए सैक्टर-30 तथा लगून्स रैजिडैंसियल अपार्टमैंट्स कॉम्पलैक्स एसोसिएशन को प्रशस्ति-पत्र तथा 5 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि की गई भेंट– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स में 80 प्रतिशत से अधिक की अदायगी करवाने वाली आरडब्ल्यूए को 5 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की गई थी गुरूग्राम, 5 सितम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने शनिवार को प्रॉपर्टी टैक्स अदायगी में सहयोग करने वाली दो आरडब्ल्यूए को प्रशस्ति-पत्र और 5-5 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की तथा गुरूग्राम की अन्य सभी आरडब्ल्यूए से भी आह्वान किया कि वे भी इस योजना में भागीदारी करें। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स में 80 प्रतिशत से अधिक की अदायगी करवाने वाली आरडब्ल्यूए के लिए 5 लाख रूपए की इंसैंटिव राशि प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत अब तक दो आरडब्ल्यूए ने अपने यहां से 80 प्रतिशत से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स अदायगी करवाने में सफलता हासिल की है। इनमें सैक्टर-30 आरडब्ल्यूए ने 95 प्रतिशत तथा लगून्स रैजिडैंसियल अपार्टमैंट्स कॉम्पलैक्स एसोसिएशन एंबियंस आइलैंड ने 82 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया है। सैक्टर-30 आरडब्ल्यूए ने 4 करोड़ रूपए में से 3 करोड़ 77 लाख रूपए तथा लगून्स रैजिडैंसियल अपार्टमैंट्स कॉम्पलैक्स एसोसिएशन ने 4 करोड़ 54 लाख रूपए में से 3 करोड़ 70 लाख रूपए की अदायगी करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह राशि ठोस कचरा प्रबंधन संबंधी कार्यों पर आरडब्ल्यूए द्वारा खर्च की जाएगी। इस मौके पर मेयर श्रीमती आजाद ने प्रोत्साहन प्राप्त करने वाली दोनों आरडब्ल्यूए को बधाई दी तथा साथ ही गुरूग्राम की अन्य सभी आरडब्ल्यूए से आह्वान किया कि वे भी अपने क्षेत्र के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी करवाने में सहयोग करके प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें। इस अवसर पर मेयर ने निगम अधिकारियों तथा आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए, ताकि हम अपने और आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ एवं हरियाली भरा वातावरण बना सकें। मेयर ने आरडब्ल्यूए सैक्टर-30 द्वारा दिए गए मांगपत्र पर विचार करके उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मेयर ने उपस्थित सभी लोगों को शिक्षक दिवस की भी बधाई दी। नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर ने भी दोनों आरडब्ल्यूए को बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार प्रत्येक कार्य में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि आप दोनों आरडब्ल्यूए ने बाकी सभी आरडब्ल्यूए के लिए मिशाल पेश की है। उन्होंने नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में गुरूग्राम की आरडब्ल्यूए और एनजीओ द्वारा दिए जा रहे भरपूर सहयोग की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में आरडब्ल्यूए तथा प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल देखकर उन्हें बेहद खुशी महसूस हुई है। कार्यक्रम में निगम पार्षद अश्विनी शर्मा, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, जोनल टैक्सेशन ऑफिसर समीर श्रीवास्तव, कार्यकारी अभियंता डीएस भड़ाना, सैक्टर-30 आरडब्ल्यूए प्रधान केसी शर्मा, उपप्रधान पीके कौल, महासचिव आरएस मिश्रा, संयुक्त सचिव पीके भल्ला, खजांची पीएस चौहान, सेवानिवृत जज वीके महेश्वरी एवं सोमनाथ हंस, लगून्स रैजिडैंसियल अपार्टमैंट्स कॉम्पलैक्स एसोसिएशन से रविता राठी, कर्नल बिश्रोई, वीएस ऑबराय, एस के शर्मा, विनोद मलिक, जीपी परिहार, एसपी भाटिया, अनु उप्पल उपस्थित थे। Post navigation मेयर टीम नगर निगम को नरक निगम बनाने पर तुली : निगम पार्षद आरएस राठी कोरोना का कहर… कोरोना अब शनिवार को ढाई सौ के पार, दो की गई जान