किसानों को दो साल बाद भी नहीं मिला टयूबवैल कनैक्शन।

पुन्हाना, कृष्ण आर्य

उपमंड़ल के किसानों को सरकारी योजना के आवेदन के दो साल बाद भी सिंचाई के लिए टयूबवैल कनैक्शन नहीं मिल पाए हैं। किसानों का कहना है कि योजना के तहत उन्होंने सिक्योरिटी राशि भी भर दी है। परंतु उनकी फाईलें दफ्तरों में धूल फांक रही हैं। किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द टयूबवैल कनैक्शन दिलाने की मांग की है।

गांव मल्लाहका निवासी सुनील कुमार, लखपत, आलम जैतलका, अब्दुल रहीम, अख्तर, जाकिर, बशीर आदि ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पुन्हाना बिजली कार्यालय में सरकारी योजना के तहत टयूबवैल कनैक्शन लेने के लिए सिक्योरिटी राशि जमा कराई थी। इसके अलावा जो दस्तावेज उनसे मांगे गए थे, उन्होंने जमा करा दिए। परंतु उन्हें आज तक टयूबवैल कनैक्शन नहीं मिल पाया है। जिससे उन्हें खेती-बाड़ी काफी मंहगी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि बिजली कनैक्शन के अभाव में उन्हें इंजन से डीजल खर्च कर सिंचाई करनी पड़ती है। जो कि काफी मंहगी पड़ती है। किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें टयूबवैल कनैक्शन दिलाया जाए। जिससे उन्हें सिंचाई करने में सुविधा उपलब्ध हो सके।

You May Have Missed

error: Content is protected !!