पुन्हाना, कृष्ण आर्य बिछौर थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर गांव सिंगार से एक घर में छापा मारकर छ: गौवंश बरामद करने में कामयाबी पाई है। परंतु गौतस्कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी खेमचंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव सिंगार में आबादी के बीच गौकशी का कार्य चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी तैयार कर मौके पर रेड़ मारी गई तो मौके से सभी गौतस्कर भागने में कामयाब हो गए। तलाशी के दौरान पुलिस को साकिर के मकान से 5 गाय व एक सांड़ बरामद हुए। जिन्हें गौतस्कर वध कर उनकी खाल व मांस बेचने वाले थे। पुलिस के अनुसार मौके से छुरी व कुल्हाड़ी बरामद हुई। बिछौर थाना पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान साकिर, शब्बीर, सादिग व अयूब के रूप में हुई। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Post navigation फेसबुक पर की अभद्र धार्मिक टिप्पणी, मामला दर्ज एचएसईबी वर्कर यूनियन के कर्मचारियों के हितों की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे:-तारिक हुसैन