-सरकार सोमवार और मंगलवार को भी नहीं बंद करेगी शराब की दुकानें. -सरकार को जनता की नहीं राजस्व की चिंता गुड़गांव 29 अगस्त. कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को विभिन्न संस्थानों को बंद करने का निर्णय से पलटना पड़ा है। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए सरकार ने शनिवार और रविवार को बाजार खोलने की अनुमति देते हुए अब सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का ऐलान किया है। हैरानी की बात तो यह है कि सरकार अभी भी शराब व्यवसायियों पर मेहरबान है। क्योंकि सरकार को शराब की दुकानों को खोले रखने का मतलब तो यही नजर आता है कि सरकार को जनता की नहीं बल्कि राजस्व की ज्यादा चिंता है। यह कहना है नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल का। श्री गोयल ने कहा कि सरकार अगर बाजार बंद कर सकती है तो शराब की दुकानें क्यों नहीं क्या जहां ज्यादा राजस्व मिलेगा उन संस्थानों को इसी तरह खोल कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जाएगा। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि शराब की दुकानों पर सबसे अधिक शराबियों की भीड़ होती है जो शराब के नशे में महामारी को ज्यादा फैला सकते हैं। इस स्थिति में सरकार को अगर सप्ताह में 1 दिन भी बाजार बंद रखना है तो तत्काल प्रभाव से शराब की दुकानों को दें बंद करने का आदेश देना चाहिए और सभी व्यापारियों और व्यवसायियों को एक निगाह से देखना चाहिए। Post navigation रोजगार के साथ जोड़ने पर बढ़ेगी हिन्दी की वैश्विक स्वीकार्यता रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम में शुरू हुआ रक्तदान केंद्र