चंडीगढ़, 28 अगस्त- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि शराब माफिया के खिलाफ गठित विशेष जांच दल (एसईटी) की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए प्रतीक्षा गोदारा आईपीएस को स्पष्टीकरण भेजा गया है।

विज ने कहा कि जांच रिपोर्ट में गृह विभाग से संबंधित की गई सभी टिप्पणियों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कला रामचन्द्रन की अध्यक्षता में बनाई गई इस कमेटी में पुलिस विभाग के डीआईजी शशांक आनन्द तथा आईपीएस हिमांशु गर्ग को शामिल किया गया है।

गृहमंत्री ने कहा कि यह समिति एसईटी द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में की गई टिप्पणियों तथा पुलिस द्वारा की गई अनियमितताओं का तरीका व अन्य समुचित मामलों की जांच करेगी। यह समिति 2 माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही पुलिस सहायता के 112 की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे शिकायतकर्ता के पास पुलिस 15 मिनट में पहुंचेगी। विज ने कहा कि लोगों की भावना को देखते हुए बाजार में दुकानों को शनिवार एवं रविवार के स्थान पर सोमवार एवं मंगलवार को दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया है।

error: Content is protected !!