पार्टी के पास टिकट के लिए आए थे 10 लोगों के नाम. इस आधार पर किया गया दिनेश बॉक्सर का चुनाव. सोनीपत. बरोदा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता अभी से बरोदा हलके के गांवों में जा-जा कर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे है. लेकिन राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी ने बरोदा उपचुनाव में अपनी ताल ठोकते हुए सबसे पहले अपने उमीदवार की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी की तरफ से बरोदा हल्के के गांव आहुलाना के रहने वाले युवा खिलाड़ी दिनेश बॉक्सर को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी अध्यक्ष और पूर्व आईजी रणबीर सिंह शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास टिकट के लिए 10 नाम आए थे. बैठक में सभी नामों पर चर्चा की गई. टिकट के लिए मापदंड तय किया गया था कि जो व्यक्ति टिकटार्थी हलके की समस्याओं के बारे बताएगा व समस्याओं का हल बताएगा उसे ही गणमान्य जनों द्वारा टिकट का अधिकारी माना जाएगा. ऐसे में दिनेश बॉक्सर ने सबसे ज्यादा समस्याओं को बताया और समस्याओं से कैसे निपटा जाए, उसके समाधान भी मौके पर ही बताए. इसके आधार पर ही दिनेश बॉक्सर को टिकट देने का ऐलान किया गया. रणबीर सिंह शर्मा ने कहा कि दिनेश बॉक्सर से एक शपथ पत्र भी लिया गया है ताकि विधायक बनने के बाद जनता के साथ कोई धोखा न हो और जनसेवा अच्छे से करें. बता दें कि उम्मीदवार की घोषणा करते समय सोसल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा गया. जब इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछा तो उन्होंने कहा कोरोना से बचने के लिए सभी नहा धोकर आये हैं और लोगो को कोरोना से बचने के बारे में भी बताया. बरोदा हलके से राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी उमीदवार घोषित होने के बाद दिनेश बॉक्सर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका राजनीती में आने का कोई लक्ष्य नहीं था. उनका मुख्य मकसद लोगों और हलके की सेवा करना है. Post navigation बरोदा उपचुनाव : अभय की मेहनत कर सकती है मजबूर अन्य दलों को रणनीति बदलने पर आप खोलेगी पूरे हरियाणा में ऑक्सीजनजाँच केंद्र- सुशील गुप्ता