चंडीगढ़। कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते व गर्मी के कारण अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू विश्वास फाउंडेशन ने वीरवार को मनीमाजरा के लोकल बस स्टैंड पे रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर मनीमाजरा व्यापर मंडल, शिवालिक ऑप्टिकल्स, शिव बर्तन भंडार, बाबा गारमेंट्स, सूद फोम एंड रेक्सीन स्टोर व महाराजा अग्रसैन सेवा संगठन मनीमाजरा के सहयोग से लगाया गया।

शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:30 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए पीजीआई ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम ने सहयोग किया। इस रक्तदान शिविर में 91 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 40 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 51 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त डॉक्टर अनीता की निगरानी में लिया गया।

 इस शिविर का उद्घाटन मलकीत सिंह, हरीश कक्कड़, विकास सूद, सतबीर गर्ग, सुभाष जैन, श्याम लाल मोड़, हेम चंद  गुप्ता, नेम चंद गुप्ता व खेम चंद गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित करके किया । उनके साथ विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, साध्वी शक्ति विश्वास श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, विकास कालिया व पीजीआई ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे।साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों का ख़ास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज व  गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!