भिवानी/शशी कौशिक भिवानी जिले में कोरोना की गति कम नहीं हो पा रही है। आज 20 केस नए आए हैं। सुबह 6 केस आए थे परन्तु शाम को 14 केस ओर आ गए। आज सुबह आए 6 नये कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 1 वार्ड 11 लोहारू से 1 खरक खुर्द से 1 डी0सी0 कालोनी भिवानी से 1 न्यू काठ मंडी भिवानी से 1 सुल्तानपुर हिसार से तथा 1 ब्यास सत्संग भवन रोहतक से है। अब तक जिले में कुल 1188 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 1021 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 158 एक्टिव केस है। खबर लिखे जाने तक बुद्धवार को जिले से 1000 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में बुद्धवार को 63 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। सिविल सर्जन डा. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में बुद्धवार को 6 नये कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 1 वार्ड 11 लोहारू से 1 खरक खुर्द से 1 डी0सी0 कालोनी भिवानी से 1 न्यू काठ मंडी भिवानी से 1 सुल्तानपुर हिसार से तथा 1 ब्यास सत्संग भवन रोहतक से है। वही सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि जिले मे बुद्धवार को एक कोरोना पॉजिटिव की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। जो कि 71 वर्षीय महिला लोहड़ बाजार भिवानी निवासी थी जो कि अग्रोहा हस्पताल में दाखिल थी। इसकी मृत्यु के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कमेटी गठित की गई है उसकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसकी मौत कोरोना की वजह से हुई है या अन्य बीमारी से हुई है। Post navigation सजग भारत मजदूर यूनियन ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष धूपड़ के सम्मान में किया कार्यक्रम का आयोजन रक्तदान के लिए आगे आएं युवा: डीएसपी गजेन्द्र