पंचकूला। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर पंचकूला डिपो में धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता तालमेल कमेटी के नेता सोमबीर डागर व चंद्र भान ने की तथा संचालन जय पाल चौहान ने की। धरने को संबोधित करते हुए राज्य प्रैस सचिव हरियाणा रोडवेज वर्कर्ज यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने कर्मचारियों को सरकार की वादाखिलाफी व कर्मचारियों की लंबित मांगे, किलोमीटर स्कीम वह स्टेज कैरिज स्कीम को रद्द करने सम्बन्धी, पंचकूला डिपो की तालमेल कमेटी के नेताओं ने कहा कि राज्य तालमेल कमेटी द्वारा 6 जनवरी 2020 को सभी मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन सरकार ने 31 जनवरी तक लागू करने का वायदा किया था लेकिन अब तक उन्हें धरातल पर लागू नही किया। 4 जून 2020 को स्टेज कैरिज स्कीम 2016 को रद्द करने बारे लिखित ज्ञापन देने उपरांत भी विभाग व जनहित में दिए गए सुझाव को दरकिनार करके कोरोना महामारी के दौरान स्टेज कैरिज स्कीम लागू करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। किलोमीटर स्कीम की बसें जनता के हित में नहीं है। जनता की मांग भी हरियाणा रोडवेज की सरकारी बसों की है सरकार द्वारा किलोमीटर स्कीम वह स्टेज कैरिज स्कीम लागू करके रोडवेज कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। मुख्य मांगों को लेकर के कर्मचारियों ने पंचकूला डिपो में सांकेतिक धरना दिया गया। 5 सितंबर 2020 को केंद्रीय तालमेल कमेटी के आहवान पर परिवहन मंत्री को उनके आवास पर मास डेपुटेशन के रूप में घेराव किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। धरने को सुरेन्द्र सिंह, रतन लाल, सुन्दर सिंह डांडा, प्रदीप कुमार, योगेश कुमार, कुलदीप शर्मा, हरिओम, सत्यनारण, सूर्यवंशी आदि नेताओं ने संबोधित किया। Post navigation हरियाणा के मंत्रियों को नही प्रदेश के सरकारी अस्पतालों पर विश्वास: चंद्रमोहन जिला में मंगलवार को मिले 50 मामले पोजिटिव