पंचकूला, 25 अगस्त ।  जिला में मंगलवार को पंचकूला में 50 मामले पोजिटिव आए। इनमें चण्डीगढ के 2, मनीमाजरा के 3, मोहाली व यमुनानगर के 1-1 मामले सहित 7 बाहर के मामले शामिल है।  रिटायर्ड आईएस धनपत सिंह कोरोना संक्रमित मिले है, पंचकूला की कोविड लैब में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आईं है। हालांकि परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला के 20 मामले आए हैं इनमें गांव कोट में 8, सैक्टर 10 में 3 तथा सैक्टर 12 में 2 मामले आए है। इसके अलावा मोरनी, बरवाला, रायपुररानी, सैक्टर 11, 12 ए, 15, व 20, में भी एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है। इसके अलावा 23 मामले ट्रेस किए जा रहे है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 29500 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 27110 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 290 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 1136 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 508 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। अब तक जिला में कुल 2100 मामले आए हैं जिनमें से 417 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है। इस प्रकार जिला में 1657 पोजिटिव मामले आए है।

error: Content is protected !!