पचकूलां 25 अगस्त। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में जिस प्रकार से कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ रहा, वह हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग की अकर्मण्यता और कुप्रबंधन का ही परिणाम है कि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार ने लोगों को मरने के लिए राम भरोसे छोड़ा हुआ है।

चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया कि हरियाणा प्रदेश में जिस प्रकार से प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है, उससे यह निर्विवाद रूप से यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या दिल्ली को भी पार कर जाएगी। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 55 हजार के पार हो गई है और पंचकूला जिला में जिस प्रकार से कोरोना का कहर जारी है, उससे सहज रूप से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में क्या हालत होने वाले हैं।

इस संक्रमण से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता सहित अनेक विधायकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछले 6 वर्षों के दौरान प्रदेश में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा सुविधाओं का जो हश्र किया है उससे हरियाणा प्रदेश की जनता को आने वाले कई वर्षों तक भुगताना पड़ेगा। प्रदेश में भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार जिस प्रकार से अपनी जड़ों को फैला रहा है, जिस प्रकार से हर रोज नए नए घोटाले उजागर हो रहें हैं उससे सरकार से लोगों का विश्वास उठने लगा है।

उन्होंने सवाल किया कि हरीयाणा के मन्त्री ने अपना इलाज हरियाणा के सरकारी अस्पताल में न करवाकर स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा को उजागर किया है। क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मंत्री भी अपना इलाज हरियाणा प्रदेश के सरकारी अस्पताल में करवा कर जनता का विश्वास जीतने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, अम्बाला के विधायक असीम गोयल, इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप के शीघ्र स्वस्थ होने की मनोकामना करते हुए कहा है कि,  लोगों को सरकार द्वारा जारी किए गए हिदायतों का अक्षरश: पालन करना चाहिए ताकि इस कोरोना रूपी राक्षस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने पंचकूला जिला के लोगों से विशेष रूप से अपील की है कि पंचकूला में कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही, वह चिंता का सबसे बड़ा कारण है। पंचकूला में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 2067 तक पहुंच गई है।

error: Content is protected !!