गुरूग्राम, 24 अगस्त। गुरूग्राम के सैक्टर -51 के बुस्टिंग स्टेशन से 26 अगस्त को 18 घंटे जलापूर्ति बाधित रहेगी। इस बारे में जानकारी देते जीएमडीए के प्रवक्ता ने बताया कि 26 अगस्त को सैक्टर-51 के बूस्टिंग स्टेशन से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों में प्रात‘5 बजे से रात्रि 11 बजे तक जलापूर्ति रख रखाव कार्यों की वजह से बाधित रहेगी। शहर के जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी उनमें सैक्टर-44 से लेकर 72 तक, डीएलएफ फेज-5, डीएलएफ फेज-1, डी ब्लाॅक तथा आसपास का क्षेत्र शामिल है। उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे पानी का किफायत से प्रयोग करें। Post navigation एनएबीएच हॉस्पीटल और एनएबीएल लैब भी कर सकेंगे कोरोना के लिए एंटीबॉडीज व एंटीजन टेस्ट वागीश पाठक तीसरी बार भारतीय नेटबॉल संघ (एनएफआई) के अध्यक्ष नियुक्त