गुरुग्राम के जॉन हाल में भारतीय नेट बॉल संघ की वार्षिक सामान्य मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में रिटर्निंग अधिकारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ सतीश चन्द्रा व असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी, भारतीय चुनाव आयुक्त के पूर्व सचिव हरबंस सिंह ने कार्यकारी समिति के सदस्यों की घोषणा की। भारतीय नेटबाल संघ के अध्यक्ष वागीश पाठक ने बताया कि इस घोषणा के तहत हरी ओम कौशिक को सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, विजेन्द्र सिंह को सेक्रेटरी जनरल, मोहित कौशिक को खजांची, श्रीमती बीना पानी दास, दीप कुमार, श्रीमति ईशा गुप्ता, गौरी शंकर शुक्ला, डॉ ललित एच जीवनी, मोहम्मद खाजा खान एवम पीके पांडा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी दौरान अमित अरोड़ा,अशोक कुमार,बिरजू राम, लक्षमण दातीर, संतोष कुमारी, विभा कुमारी एवम मनसा एलजी को एसोसिएट सेक्रेटरी और असीम बोथरा, भीम खाती, भूपेंद्र नाथ राम, हरपाल सिंह, मनीष कुमार पटेल, निधि शर्मा, पूजा यादव, सम्पा लस्कर, शशिकांत व थानुजा नाज़ुमुद्दीन को एग्जीक्यूटिव मेम्बर के पद का कार्यभार सौंपा गया। संस्था के सेक्रेटरी जरनल हरि ओम कौशिक ने कहा कि नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों के हितों की पैरवी करना व युवाओं को जागरूक करके खेलों की ओर प्रेरित करना है। Post navigation एनजीटी के निर्देशों का करना होगा पालनः अनिल कुमार क्या रोजमर्रा की जरूरतों में आती है शराब, दवा के साथ दारू जरूरी है क्या : वशिष्ट गोयल