भिवानी/शशी कौशिक

 लोहारू नगर के बस स्टैंड परिसर स्थित कैंटीन में देर रात आग लगने से लाखों रूपयें का सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई परंतु फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बस स्टैंड स्थित कैंटीन पर देर रात शार्ट सर्किट के कारण अचानक से आग लगगई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। बस स्टैंड के चौकीदार ने दुकान में आग की सूचना दुकान मालिक नरेश को फोन पर दी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तथा फायर बिग्रेड को सूचित कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

फायर ब्रिगे्रड गाड़ी के मौके पर न पहुंचने के कारण कैंटीन में रखे 3 फ्रीज, काऊंटर, कोल्ड ड्रिंक्स, बिस्कुट व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आगजनी के कारण हुए नुकसान की कीमत करीब 7 लाख रूपये के आसपास आंकी जा रही है। नगर के दुकानदारों व लोगों ने प्रशासन से पीडि़त के नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है

error: Content is protected !!