भिवानी। सभ्य समाज द्वारा स्थानीय सैक्टर-13 में बनने वाले लड़कियों के सीनियर सैकेन्डरी स्कूल का नाम पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम पर रखे जाने की मांग अब एक अभियान में बदलने लगी है। सम्य समाज के अध्यक्ष धर्मेन्द्र जांगड़ा द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को सामाजिक और धार्मिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। इस मांग के समर्थन में सांसद रेडमैन धर्मवीर सिंह, बुवानी खेड़ा विधायक विश्म्भर वाल्मिकी, पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना परमार, भाजपा नेता ठाकुर विक्रम सिंह, विरेन्द्र कौशिक, प्रदीप शर्मा, पवन ठाकुर, भिवानी बार एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट जोगेन्द्र तंवर, सुभाष जिंदल, एडवोकेट ऋषि परमार, नगर परिषद चेयरमैन रणसिंह यादव, उपप्रधान मामन चंद, पार्षद मुकेश रहेजा, पार्षद प्रतिनिधी सुभाष तंवर, पार्षद कविता, पार्षद मुनिया तंवर, पार्षद नरेन्द्र तंवर, पार्षद नरेन्द्र सर्राफ, पार्षद आकाश मस्ता, पार्षद विजय तंवर, पार्षद राजकुमार, पार्षद बिल्लू बादशाह, पूर्व पार्षद आनंद बासिया, जांगिड सभा, विश्वकर्मा विचार मंच, हनुमान गेट धानक समाज धर्मशाला सोयायटी, प्रधान सज्जन खनगवाल एडवोकेट, अग्रवाल सभा आगे आई हैं। धर्मेन्द्र जांगड़ा ने बताया कि भिवानी की दूसरी संस्थाओं से भी इस बारे में संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि 200 से अधिक संस्थाओं के समर्थन पत्र लेकर वे प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करेंगे। Post navigation कैंटीन में आग लगने से लाखों का नुकसान भिवानी में रविवार को फिर बढ़े कोरोना पाजिटिव केस, 19 नए पोजिटिव केस आए