भिवानी/मुकेश वत्स भिवानी जिले में आज रविवार को कोरोना पोजिटिव केसों की संख्या बढ़ गई। जिले में आज 19 नए कोरोना पोजिटिव केस आए। इनमें से 7 केस सुबह आ गए थे। परन्तु शाम को आई रिपोर्ट में 12 नए केस ओर आ गए। सुबह आए 7 केसों में से 1 गांव पालवास से, 1 गांव प्रेम नगर से, 2 लोहारू से, तथा 2 गांव मंडाणा से है। अब जिले में कुल 1153 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 937 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 111 एक्टिव केस है। जिले से 300 सैम्पल लिए जा चुके है। आज रविवार को 7 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में रविवार को 7 नये कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। इनमें से 1 गांव पालवास से 29 वर्षिय व्यक्ति है। एक गांव प्रेम नगर से 33 वर्षिय व्यक्ति है, 2 लोहारू से 48 वर्षिय व्यक्ति व 51 वर्षिय व्यक्ति है तथा 2 गांव मंडाणा से 61 वर्षिय व्यक्ति व 58 वर्षिय महिला है। Post navigation सुषमा स्वराज के नाम पर लड़कियों ने स्कूल के नामकरण मुहिम को मिला संगठनों का समर्थन परिजात के पौधे में धर्म शास्त्र के अनुसार हैं अनेक औषद्यीय गुण: ऋषि प्रकाश