भिवानी/मुकेश वत्स

 हरियाणा शारीरिक शिक्षक सरकार द्वारा 23 अगस्त को दोबारा से टेस्ट लिये जाने का विरोध जताते हुए यहां लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने पर जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पहले पीटीआई अध्यापक यहां हुडडा पार्क में एकत्रित हुए। वही से बसों में सवार होकर वें पलवल व गुरूग्राम के लिए रवाना हुए। पीटीआई अध्यापक अपने परिवार व बच्चों के साथ में निकले। शारीरिक शिक्षकों का नेतृत्व जिला प्रधान दिलबाग सिंह कर रहे थे।

क्रमिक अनशन पर पीटीआई अध्यापक बलवान, वीरेंद्र घनघस, राजपाल तंवर, सोमदत्त शर्मा थे। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुखदर्शन सरोहा, हरियाणा प्राईमरी टीचर एसो. राज्य संगठन सचिव जंगबीर कासनिया, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ से भूपेंद्र चाहर, हरियाणा विद्यालय अध्यापक महासंघ से विनोद परमार, सलाह से आनंद शर्मा, हेमसा जिला प्रधान सुकेश कुमार, राजेश ढाण्डा, विनोद पिंकू, रामपाल सिंह, सुनील कोहाड, जरनैल सिंह ने बताया सरकार पीटीआई अध्यापकों के साथ सौतेला व्यहार कर रही है। सरकार का कोई औचित्य नहीं है कि दस वर्षों से लगे हुए पीटीआई का दोबारा से टेस्ट लिया जाए।

यह आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया। यह शासन अंग्रेजी शासन की याद दिलाता है। समय रहते अगर सरकार ने अपना निर्णय वापिस नहीं लिया तो सभी संगठन अपनी आवाज को बुलंद करते हुए जोरदार तरीके से आंदोलन का बिगुल फूं

error: Content is protected !!