भिवानी/शशी कौशिक कोरोना वायरस की विश्वव्यापी आपदा में हर व्यक्ति व सामाजिक संगठन किसी न किसी रूप में सामाजिक दायरे में अपना योगदान दे रहा है। ऐसी ही एक मुहिम भिवानी के बीटीएम चौक निवासी पेशे से प्रेस फोटोग्राफर राजेश डुडेजा ने कर रखी है। वें खुद भी रक्तदाता है तथा अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहते हैं। बीते कल उन्होने 75वीं बार रक्तदान किया है। राजेश डुडेजा ने बताया कि बीती रात गांव गोरीपुर निवासी सुजीत को रक्त की जरूरत पड़ी तो एक काल पर तीन लोग सामने आए और रक्तदान किया। सुजीत को प्लेटलेस की प्राब्लम के चलते उसे रक्त की जरूरत थी। उसने अपने किसी जानकार के पास दादरी फोन किया। दादरी के उक्त व्यक्ति ने रक्तवीर मनीष वर्मा से संपर्क किया। उनकी एक काल पर राजेश डुडेजा और मनेंद्र सिंह भिवानी और तोशाम निवासी रवि रक्तदान करने के लिए पहुंच गए। इन रक्तवीरों में राजेश डुडेजा ने 75बार, मनेंद्र सिंह ने सात बार रक्तदान कर चुके हैं। रवि तोशाम ने पहली बार रक्तदान किया। इन्होंने बताया कि हमारे रक्त से किसी की जान बच जाए इससे बड़ा धर्म और क्या हो सकता है। भविष्य में भी किसी को रक्त की जरूरत होती है तो वें तैयार हैं। Post navigation भिवानी में थम नहीं पा रही है कोरोना की गति, 17 नए कोरोना संक्रमित केस आए पीटीआई अध्यापक पहुंचे पलवल व महिलाएं पहुंची गुरूग्राम, सरकार द्वारा दोबारा टेस्ट का किया विरोध