भिवानी/मुकेश वत्स भिवानी जिले में शनिवार को 17 नये कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। 17 में से 10 रेपिड किट से आये है। इनमें से 1 तोशाम से है, 1 गांव बाजीणा से, 4 भारत नगर से तथा 1 गांव धिराणा से है। रैपिड किट में से 6 हालु बाजार से, 3 सेक्टर 13 से तथा 1 कृष्णा कॉलोनी से है। अब जिले में कुल 1095 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 929 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 157 एक्टिव केस है। शनिवार को जिले से 850 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में शनिवार को 25 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि 17 नये कोरोना पॉजिटिव के केसों में से 1 तोशाम से 60 वर्षिय महिला, जो कि पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई हैं। एक गांव बाजीणा से 24 वर्षिय महिला जो कि पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई हैं। चार भारत नगर से 43 वर्षिय महिला, जो कि सिविल अस्पताल भिवानी में क्लर्क के पद पर है तथा यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई हैं। 16 वर्षिय लडक़ी यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई हैं। 47 वर्षिय व्यक्ति जो कि गांव खरक कलां सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद पर है तथा यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया हैं। 75 वर्षिय व्यक्ति यह भी पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया हैं। वहीं 1 गांव धिराणा से 26 वर्षिय युवक जो कि गांव में निजी स्कूल में अध्यापक है तथा इसका निवास नजदीक जालान हास्पिटल महम गेट पर है। वहीं रैपिड किट में से 6 हालु बाजार से 3 सेक्टर 13 से तथा 1 कृष्णा कॉलोनी से Post navigation डेंगू के चलते अस्पतालों में बढ़ रही है मरीजों की संख्या, कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ा: कमल फोटो जर्नलिस्ट राजेश डुडेजा ने 75वी बार किया रक्तदान