भिवानी/मुकेश वत्स जिला में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए युवा कल्याण संगठन ने उपायुक्त एवं नगर परिषद के चेयरमैन से जिला में डेंगू रोधी दवाई का छिडक़ाव किए जाने की मांग की हैं। युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने उपायुक्त व नगर परिषद चेयरमैन को पत्र लिखकर मांग की है कि शहर में जगह-जगह डेंगू के लक्षण बढ़ रहे है, जिसके चलते डेंगू के मच्छर का लारवा डिटेक्ट करके लारवा मच्छर को मारने का काम करें। उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिससे अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कोरोना संक्रमण का खतरा भी फैल रहा है। एक तरफ जहां कोरोना महामारी के रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके चलते अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा का अभाव है, वही दूसरी तरफ अगर डेंगू का प्रकोप भी यदि शहर में बढ़ गया तो रोगियों की संख्या अस्पतालों में ओर बढ़ेगी, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा ओर भी अधिक बढ़ जाएगा। इसीलिए जिला प्रशासन को इसकी तरफ पहले ही ध्यान देना चाहिए, ताकि समय रहते ध्यान देना चाहिए। कमल प्रधान ने कहा कि कोरोना और डेंगू की बीमारी के लक्षण भी एक जैसे है, जिससे नागरिकों में भय का माहौल भी व्याप्त होगा और कोरोना की टैस्टिंग भी बढ़ेंगी। Post navigation आमजन के सहयोग से शहर को स्वच्छ बनाने की कवायद भिवानी में थम नहीं पा रही है कोरोना की गति, 17 नए कोरोना संक्रमित केस आए