भारत सारथी/सुभाष कोहली कालका। युद्ध में जय बोलने वालों का भी बहुत महत्व होता है, यदि कोई व्यक्ति आगे बढ़कर समाज सेवा का कार्य कर रहा है और उसका उत्साहवर्धन किया जाए तो वह दोगुने जोश के साथ कार्य करता है एवं उसे देखकर अन्य भी उस कार्य में संलग्न होते हैं। इसी विचार के साथ विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी ने 50 या उससे अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को सम्मानित किया। जिन्हें सम्मानित किया गया उनमें सर्वप्रथम 71 बार रक्तदान करने वाले अमरजीत शर्मा, 63 बार रक्तदान करने वाले सुरेश कुमार, 58 बार रक्तदान करने वाले सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह एवं 56 बार रक्तदान करने वाले हरि कृष्ण शामिल थे। गौरतलब है कि मानव सेवा सोसायटी द्वारा 17वे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिन लोगों ने 50 या उससे अधिक बार रक्तदान किया था, उन्हें सोसायटी के संचालक एवं संस्थापक रामनाथ शर्मा एवं सोसाइटी के अन्य सदस्यों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी के संस्थापक एवं संचालक रामनाथ शर्मा द्वारा बताया गया कि उन्होंने 1975 में समाज सेवा के उद्देश्य से मानव सेवा सोसायटी की स्थापना की थी और तब से प्रतिवर्ष सोसाइटी मानवता की सेवा के अनेक कार्य कर रही है। इस अवसर पर सोसाइटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। Post navigation 23 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पीटीआई के पद के लिए लिखित परीक्षा बरोदा विधानसभा : तुम्हें एमएलए तो नहीं बना पाएंगे परंतु एमएलए जैसा बना देंगे