पंचकूला में ब्राह्मण समाज नही है एक जुट: अजय गौतम

कहा: पंचकूला के ब्राह्मणों समाज को एक मंच पर लाऊंगा

पंचकूला। जननायक जनता पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके अजय गौतम ने कहा कि पंचकूला में ब्राह्मण समाज बिखरा हुआ है। समाज को एक मंच पर लाने की जरूरत है। यही कारण है कि देश की दोनों राष्टÑीय पार्टियों ने पिछले 25 सालों से हलका पंचकूला में ब्राह्मण समाज की अनदेखी की है। ब्राह्मण समाज को फाड़ के रखने में इन दोनों बड़ी पार्टियों का भी हाथ है। ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों को छोटे-मोटे पद देकर पुचकार लिया जाता है। विधानसभा टिकट की बारी में ब्राह्मण समाज के बारे में विचार-विमर्श तक भी नहीं किया जाता है, हालांकि विधानसभा पंचकूला में ब्राह्मण समाज की लगभग तीस हजार वोट है, बावजूद इसके भी कभी ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि को विधानसभा का टिकट नहीं दिया है।

अजय गौतम ने कहा कि मैं पिछले तीन-चार महीनों में समाज के अलग-अलग प्रतिनिधियों से मिला हूं और गांव गांव व शहर के अनेकों सेक्टरों में मैंने मीटिंग की है। एक ही बात निकल कर आती है कि समाज एक जुट नही है समाज में एक अलग तरह का ही माहौल है। समाज को एक मंच पर लाना अति आवश्यक है जिससे समाज के गणमान्य लोगों की पूछ बढ़ेगी और पंचकूला के विकास में भागीदारी होगी। जननायक जनता पार्टी का और आम आदमी पार्टी का जिन्होंने ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों पर भरोसा जताया और अपनी पार्टी से विधानसभा का उम्मीदवार बनाया हार जीत जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन संघर्ष जारी रहेगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!