भिवानी/मुकेश वत्स गांव देवसर में कोरोना के केस सामने आने पर जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश अजय कुमार ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बारे में जरूरी निर्देश दिए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार गांव देवसर में कोरोना के केस मिलने के चलते बचाव के तौर पर सोहन पुत्र पवन पुुत्र चेतराम के मकान तक, प्रेमपाल पुत्र झबू के घर से पवन पुत्र गजे सिंह के घर तक, सुरेश पुत्र अर्जुन के घर से सुरेंद्र पुत्र राम के घर तक कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जो यहां के संक्रमण से संदिग्ध लोगों के सेंपल लेंगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमों में आशा वर्कर, एएनएम और आंगनवाड़ी एवं कार्यकत्र्ता शामिल हैं, जो घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करवाने का काम करेंगी। इस दौरान नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस बारे में सिविल सर्जन को जरूरी निर्देश दे दिए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत द्वारा कंटेनमेंट जोन में सेनीटाईजेशन का कार्य करवाया जाएगा तथा इस बारे में ग्राम पंचायत को निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार कंटेंनमेंट जोन में कहीं भी कूड़ा-कचरा न फैले और नियमित रूप से सफाई हो। सेनेटाईजेशन के दौरान मास्क, गलाऊज और कैप आदि का प्रयोग किया जाए ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हो। Post navigation भारत देश को सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र में मजबूत बनाने में राजीव गांधी का है अहम योगदान: अभिजीत नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष धूपड़ का हुआ जोरदार स्वागत