प्रशासन से की प्रभावी कदम उठाने की मांग
कहा लोगो के घर-घर जाकर की जाए स्क्रीनिंग

पंचकूला। कालका-पिंजौर में बढ़ रहे कोरोना के मामलो को लेकर कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने चिंता प्रकट करते हुए प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। चौधरी ने कहा कि रोजाना एरिया में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिसपर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को उचित दिशा-निर्देश जल्द से जल्द जारी करने चाहिए ताकि आमजन को इसकी चपेट में आने से बचाया जा सके।

चौधरी ने कहा कि जिले में पाजिटिव मरीजो का आंकड़ा पन्द्रह सौ के पार जा चूका है जोकि एक चिंता का विषय है, कहा कि मौजूदा स्थिती को देखते हुए लोगो में भय बना हुआ है कि पंचकूला हॉटस्पाट श्रेणी में न आ जाए। उन्होने कहा कि जिस जगह ’यादा मामले है उस ए?रिया में सभी लोगो के टेस्ट करवाने चाहिए। इतना ही नही लोगो की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करवाने के भी प्रबंध होने चाहिए। चौधरी ने कहा कि कालका में कई जगह से उनको लोगो द्वारा शिकायत मिल रही है कि जिस जगह कोरोना का कोई मामला निकल रहा है उस एरिया को न तो सील किया जा रहा है और न ही आसपास रहने वाले लोगो के टेस्ट किए जा रहे हैं, इतना ही नही कई जगह तो उक्त एरिया को सैनिटाईज भी नही किया जा रहा जिसके चलते साथ लगते घरो में रह रहे लोगो में भी संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है।

उन्होने कहा कि वह इस बाबत पंचकूला उपायुक्त से भी बात करेगें। चौधरी ने लोगो से अपील की है कि वह सोशल डिस्टन्सिंग बनाए रखे और फेस मास्क का प्रयोग करें।

error: Content is protected !!