भिवानी/मुकेश वत्स

 कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी द्वारा लोहानी स्थित एसएचटी ग्लोबल स्कूल में अकादमी अध्यक्ष पवन कुमार व प्राचार्या मोहिनी महत्ता की अध्यक्षता में पौधारोपण अभियान चलाया। पौधारोपण अभियान के दौरान जैस्मीन और बेलपात्र के 11 पौधे लगाए। अकादमी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बुधवार से पौधे लगाकर पौधा है जीवन अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक स्कूल में अकादमी द्वारा पौधे लगाए जाएंगे।

प्राचार्या मोहिनी महत्ता ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए कौशिक नाटय नृत्य अकादमी द्वारा पौधा है जीवन अभियानचलाया जा रहा है, वह सराहनीय कदम है। पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम में अकादमी से मुकुल कोकड़ा, सुनील कौशिक, मिनाक्षी, आरती, मोहित, राष्ट्रीय कलाकार यशवी व नैना कौशिक ने अपना विशेष योगदान दिया।

error: Content is protected !!