भिवानी/मुकेश वत्स कोरोना ने भिवानी में आज बुधवार को सबसे बड़ा एटेक किया है। आज बुधवार को भिवानी में अब तक के सर्वाधिक 82 कोरोना पोजिटिव केस आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प मच गया है। इतनी बड़ी संख्या में केस आने से स्वास्थ्य विभाग पर कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 67 केस आए थे परन्तु शाम को यह संख्या बढ़ कर 82 हो गई। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया किसुबह आसए 67 केसों में में से 2 मनान पाना से, 2 गांव देवसर, 16 टीआईटी कॉलेज से, 8 पुराना हाउसिंग बोर्ड कालोनी, 1 गांव कलिंगाा से, 3 पतराम गेट से, 1 गांव कालुवास स,े 8 कैनरा बैंक से, 6 कॉ-ऑपरेटिव बैंक से, 1 विद्या नगर से, 6 पुलिस लाइन से, 1 आजाद नगर से, 2 शिव नगर से, 1 गांव बामला से, 2 गांव कैरू, 1लोहारू से, 1 तोशाम से, 1 तिगड़ाना से तथा 4 सेंट्र्ल बैंक से है। अब तक जिले में कुल 1031 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। जिसमें से 881 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 142 एक्टिव केस है। बुद्धवार को जिले से 700 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में बुद्धवार को 21 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। Post navigation कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी ने लोहानी में किया पौधारोपण विश्व फोटाग्राफी दिवस पर पौधारोपण कर लगाया रक्तदान कैंप