भिवानी/मुकेश वत्स

 एसडीएम महेश कुमार ने औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने औद्योगिक ईकाईयों में काम करने वाले मजदूरों व मैकेनिकों का कोरोना टैस्ट करवाने की अपील की। बैठक में एसडीएम महेश कुमार ने औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना सकं्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि औद्योगिक ईकाईयों में काम करने वाले मजदूरों का कोरोना टैस्ट हो ताकि वहां से संक्रमण आगे न फैले।

उन्होंने कहा कि मजदूरों का फिर से दूसरे राज्यों से आना आरंभ हो गया है। ऐसे में उन मजदूरों का टैस्ट जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति अपने आसपास क्षेत्र में जागरूकता लाएं। फैट्रियों में काम करने वालों के लिए मास्क का प्रयोग व सेनीटाईजेशन जरूरी करें। इसी प्रकार से सामाजिक दूरी बनाना भी अतिआवश्यक है। बैठक के दौरान एसडीएम महेश कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण को जिला के सभी स्कूलों में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ का कोरोना टैस्ट करवाने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!