करीब एक करोड़ कीमत की 1.400 किलो ग्राम स्मैक, 01 लाख रुपये नगद व 02 गाडिया बरामद

संक्षिप्त हालातः-
रोहतक पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आऊटर बाई पास नजदीक जेल चैक रोहतक के पास से मादक पदार्थ ले जाते हुए तीन व्यक्तियो सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जा से 1.400 किलो ग्राम स्मैक, 01 लाख रुपये बरामद हुई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

श्री गौरखपाल, ह.पु.से., उप पुलिस अधीक्षक, रोहतक ने बताया कि उप.नि. नरेश कुमार, प्रभारी सी.आई.ए.स्टाफ-02 के नेतृत्व में टीम गश्त में मौजूद थी। सूचना मिली कि जेल चैक रोहतक से चार व्यक्ति 02 गाडियो में माद्क पदार्थो की तस्करी सहित मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी करते हुए जेल चैक रोहतक के पास से 02 गाड़ियो में किशन गुप्ता पुत्र राम अवतार वासी राम वाटिका कालोनी पीलिभीत उतर प्रदेश, संजीव कुमार पुत्र रामदास वासी तुला राम वासी पिलीभीत उतर प्रदेश, निहाल कौर उर्फ निहाली पत्नी स्वर्ण सिंह वासी करतारपुरा, रोहतक व संजय पुत्र गुरमीत वासी रैनकपुरा, रोहतक को गाडियो सहित काबू किया है। जिनकी नियमानुसार तलाशी लेने पर 1.400 किलो ग्राम स्मैक व 01 लाख रुपये नगद बरामद हुई है। आरोपीयों के विरुद्व अभियोग अंकित कर गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया।

गिरफ्तार आरोपीः-
कशन गुप्ता पुत्र राम अवतार वासी राम वाटिका कालोनी पीलिभीत उतर प्रदेश
संजीव कुमार पुत्र रामदास वासी तुला राम वासी पिलीभीत उतर प्रदेश
निहाल कौर उर्फ निहाली पत्नी स्वर्ण सिंह वासी करतारपुरा, रोहतक
संजय पुत्र गुरमीत वासी रैनकपुरा, रोहतक
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 553 दिनांक 18.08.2020 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट थाना शिवाजी कालोनी रोहतक
बरामदगीः-
1.400 किलो स्मैक, 01 लाख रुपये नगद व 02 कार

error: Content is protected !!