अभय चौटाला व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उठाया था पैंशन का मुददा

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानियों, विधवाओं व उनके आश्रितों की दो महिनो की पेंशन आखिरकार मिल ही गई। पिछल्लें दो महिनों से स्वतंत्रता सेनानियों, विधवाओं व उनके आश्रितों को पैंशन नही मिल रही थी। गुरूवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को पेंशन का मुद्दा उठाए जाने के बाद शुक्रवार 14 अगस्त को सरकारी खजाने से स्वतंत्रता सेनानियों, विधवाओं व उनके आश्रितों के खाते में 2 महीने की पेंशन 25000-25000 पैंशन डाल दी गई। कोरोना को लेकर दो महिनों से पैंशन मिल नही रही थी। विपक्ष का मुद बनने के बाद सरकार के अधिकारी आखिर जाग ही गए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सख्त आदेशों के बाद पैंशन मिली। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने ब्यान में कहा था कि सरकार ने कोई पैंशन नही रोकी। रोहतक निवासी दयानद व कैथल निवासी कर्म सिंह ने बताया कि शुक्रवार 14 अगस्त साय 4 बजे बैक का मैसेज आया कि आपकी माता की दो महिने की पैंशन खाते में आ चुकी है। स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व इनेलो नेता अभय चौटाला का आभार जताया। उन्होने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए 1966 से चली आ रही  स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में बनाई गई हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समिति को बहाल करने की भी मांग उठाई। दूसरे प्रदेशों की तर्ज पर स्वतंत्रता सेनानियों परिजनो के लिए नौकरियों में भी 2 प्रतिशत आरक्षण की भी मांग दोहराई।