मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा ) का मानसून सत्र 26 अगस्त से शुरू होगा. चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 26 अगस्त से शुरू होगा. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को दी है. उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि सदन की बैठक 26 अगस्त को दोपहर दो बजे बुलाई गई है. 26 अगस्त को तय होगी सदन अवधि इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सत्र की अवधि सदन की कार्यमंत्रणा समिति तय करेगी जिसकी बैठक 26 अगस्त को होगी. यही नहीं, हरियाणा मंत्रिमंडल ने पंचायती भूमि का अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माने की राशि बढ़ाने का गुरुवार को फैसला किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में शाम को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब ग्राम आम भूमि (विनियमन) अधिनियम, 1961 में संशोधन को मंजूरी दी गई. जबकि बयान में कहा गया है, ‘5,000 रुपये से 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक की मौजूदा जुर्माना राशि, प्रति वर्ष भूमि की कलेक्टर दर के एक प्रतिशत के बराबर नहीं बल्कि भूमि के पट्टे के मूल्य को ध्यान में रखते हुए, भूमि की वर्तमान कलेक्टर दर के 10 प्रतिशत से अधिक तक बढ़ाई जाएगी.’ Post navigation आज हुई हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग के अहम फैसले दीन दयाल उपाध्याय मानदेय योजना के माध्यम से पैंशन के रूप में मासिक मानदेय प्रदान करने का निर्णय