सांसद धर्मबीर सिंह को दिया संगठनों ने ज्ञापन भिवानी। सेक्टर 13 में निर्माणधीन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के नामकरण को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की प्रशंसक एवं भिवानी के अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की है कि इस आवाज को वे सरकार के समक्ष से रखे हैं,ताकि भिवानी जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम से कन्याओं का एक शिक्षण संस्थान हो सके । इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के करीबी रहे बीजेपी नेता नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सुषमा स्वराज का भिवानी जिले से भी बड़ा लगाव रहा है। वह समय-समय पर पार्टी को मजबूत करने के लिए छोटी काशी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती रही है और यही नहीं सुषमा स्वराज एक निर्भीक ,निडर और साहसी नेत्री रही है । उन्हें केवल भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग उनके नाम से जानते हैं । सुषमा स्वराज के प्रशंसकों व संगठनों द्वारा दिए गए मांग पत्र के बारे में बोलते हुए भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने सुषमा स्वराज के प्रशंसकों एवं अन्य संगठनों के द्वारा दिए गए मांग पत्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के अध्यक्ष के समक्ष भेज दिया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में सुषमा स्वराज केवल देश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर की जानी मानी बीजेपी की कद्दावर नेत्री थी हैं। विदेश मंत्रालय जैसे अनेक पदों पर रह कर बहन सुषमा स्वराज ने पार्टी को तो मजबूत किया ही ,साथ में देश को भी मजबूत करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है । जब भी उनके अभिभाषण होते थे तो तेजतर्रार और देशभक्ति से ओतप्रोत होते थे । आज उनके जीवन प्रसंग से हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा कि भिवानी में भी उनका कई बार आगमन रहा है,क्योंकि उनको भिवानी से काफी बड़ा लगाव रहा है। समय-समय पर उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का काम किया है । कहा कि उन्होंने भी स्वयं अपने लेटर पैड पर इस मांग को प्राथमिकता देते हुए आगे भेजा है कहा कि छोटी काशी में निर्भीक नेत्री के नाम से कन्याओं का यह शिक्षण संस्थान जाना जाता है तो इससे बेटियों के अंदर उनके जैसे देश भक्ति भाव तैयार होंगे । सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज भारतीय जनता पार्टी की मजबूत कड़ी में जानी जाती थी। इसलिए सेक्टर 13 के अंदर निर्माणाधीन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षण संस्थान का नाम स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम से होता है तो भिवानी के लिए बड़े गर्व की बात है । इससे बेटियों को आत्मनिर्भर होने व मजबूती की शिक्षा व प्रेरणा मिलेगी। Post navigation स्पेयर पार्ट्स के दुकानदार की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार दुकान पर सो रहे व्यक्ति को मारी गोली , गम्भीर घायल