भिवानी/मुकेश वत्स किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले लोहारू क्षेत्र के गांवों में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रोष जताया तथा सांकेतिक धरना दिया। धरने के बाद किसानों ने एसडीएम लोहारू को ज्ञापन सौंप मांगों से अवगत करवाया। किसानों ने बताया कि लोहारू क्षेत्र में आने वाली लोहारू डिस्ट्रीब्यूटरी के पानी से रेलवे लाईन पार के दर्जनों गांवों को वंचित किया जा रहा है, ऐसे में सरकार व प्रशासन को उन गांवों में नहरी पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। उनकी मांग है कि गांव झांझडा श्योराण में माईनर पर साईफन लगाकर टेल तक पानी पहुंचाया जाए। किसानों के बकाया ट्यूबवैल कनेक्शन तुरंत जारी किए जाए, ढाणी बनाकर रह रहे किसानों को सिंगल फेस कनेक्शन दिए जाए। लोहारू में बरसात न होने से सूखे के हालात है, ऐसे में क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए व मुआवजा दिलवाया जाए। सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश जारी किए गए है वे तुरंत किसान हित में वापिस लिए जाए। वीडी आईसरल का किसान के फोन पर मैसेज आता है, उस पर खेवट नंबर व खातुनी नंबर के साथ कनाल का विवरण दिया जाए व फसल भी बताई जाए। सरकार द्वारा की गई फसल बीमा प्रीमियम राशि की वृद्वि को वापस लिया जाए। Post navigation फार्मिंग नॉलेज सेंटर से मिलेगा क्षेत्र के किसानों को फायदा: कृष्णकांत आरटीआई के नाम पर मांगे जाने वाली जानकारी के विरोध में प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन